shishu-mandir

नैनीताल जिले के बेतालघाट में वितरित की गई इकानमी सर्वे टोपी

Newsdesk Uttranews
1 Min Read

बेतालघाट— नैनीताल नैनीताल जिले के दूरस्थ बेतालघाट के पटोडी सुनस्यारी वीएलई राजेश पन्त व सबसे बड़ी ग्राम सभा अमेल की महिला वीएलई पूजा रावत को आर्थिक सर्वे कैप वितरित कर की गई.दोनों वीएलई ने दुर्गम क्षेत्र तक कैप पहुचाने पर आभार जताते हुए दुर्गम क्षेत्रों तक आर्थिक सर्वे के कार्य को भली भांति पूर्ण करने की बात कही.

new-modern
gyan-vigyan

saraswati-bal-vidya-niketan

वीएलई राजेश पन्त ने जिला मैनिजर दिनेश जोशी का आभार जताते हुए कहा किग्राम सभा पटौड़ी सुनस्यारी के लिये जिला मैनिजर के दुर्गम क्षेत्र में विशेष ध्यान देने के लिये सभी बधाई के पात्र हैं. सांसद अजय भट्ट ,व विधायक संजीव आर्या का आभार बैतालघाट ब्लाक के ये गांव जिसमे अमेल ग्रान सभा को जिला मैनिजर दिनेश जोशी के प्रयासों व राज्य व केंद्र सरकार द्वारा डिटीजल गाँव बनाया है पटौडी सुनस्यारी गांव उसके बाद दूसरे नंबर का होगा.