बेतालघाट— नैनीताल नैनीताल जिले के दूरस्थ बेतालघाट के पटोडी सुनस्यारी वीएलई राजेश पन्त व सबसे बड़ी ग्राम सभा अमेल की महिला वीएलई पूजा रावत को आर्थिक सर्वे कैप वितरित कर की गई.दोनों वीएलई ने दुर्गम क्षेत्र तक कैप पहुचाने पर आभार जताते हुए दुर्गम क्षेत्रों तक आर्थिक सर्वे के कार्य को भली भांति पूर्ण करने की बात कही.
वीएलई राजेश पन्त ने जिला मैनिजर दिनेश जोशी का आभार जताते हुए कहा किग्राम सभा पटौड़ी सुनस्यारी के लिये जिला मैनिजर के दुर्गम क्षेत्र में विशेष ध्यान देने के लिये सभी बधाई के पात्र हैं. सांसद अजय भट्ट ,व विधायक संजीव आर्या का आभार बैतालघाट ब्लाक के ये गांव जिसमे अमेल ग्रान सभा को जिला मैनिजर दिनेश जोशी के प्रयासों व राज्य व केंद्र सरकार द्वारा डिटीजल गाँव बनाया है पटौडी सुनस्यारी गांव उसके बाद दूसरे नंबर का होगा.