याददाश्त मजबूत करने के लिए इन चीजो का जरूर करे सेवन

ऐसा कहा जाता है कि आयु के साथ-साथ याददाश्त भी कमजोर हो जाती है। मगर सिर्फ आयु के बढ़ने से ही याददाश्त पर प्रभाव नहीं…

eat these things to strengthen your memory

ऐसा कहा जाता है कि आयु के साथ-साथ याददाश्त भी कमजोर हो जाती है। मगर सिर्फ आयु के बढ़ने से ही याददाश्त पर प्रभाव नहीं पड़ा है बल्कि आपकी अनियमित लाइफस्टाइल भी आपकी याददाश्त पर प्रभाव डालती है।

यदि आप अपना सही से ध्यान नहीं रखते हैं तो आप जल्दी-जल्दी भूलने लगते हैं और यह स्थिति इस ओर इशारा करती है कि यही इशारा कि याददाश्त कमजोर हो रही है। याददाश्त सही करने के लिएअपनी डाइट में ऐसी चीजे जरूर शामिल करे जिससे आपकी याददाश्त मजबूत हो सके। ऐसे में हम यहां आपको बताएंगे कि याददाश्त मजबूत करने के लिए किन वस्तुों को अपनी डाइट में शामिल करना चाहिए, चलिए जानते हैं।

अखरोट (Walnut)-

मस्तिष्क के लिए ओमेगा-3 फैटी एसिड का सेवन बहुत अच्छा बताया जाता है। और इसका सबसे अच्छा सोर्स अखरोट होता है। यदि आप पोज एक अखरोट का सेवन करते हैं आपका दिमाग शार्प हो जाएगा। इसके साथ ही अखरोट आपकी याददाश्त को भी बढ़ाता है।इसके अलवा यह दिल को स्वास्थ्य वर्धक भी रखता है। देसी घी (Desi Ghee)- देसी घी का इस्तेमाल प्राचीन समय से चला आ रहा है। यदि आप रोजाना एक चम्मच घी का सेवन करते हैं तो आपकी याददाश्त बढ़ने में सहायता मिलेगी। इसके लिए आप प्रातः काल उठकर खाली पेट भी इसका सेवन कर सकते हैं।


कॉफी और चाय (Coffee and Tea)-


बहुत से लोग याददाश्त सही रखने के लिए काफी और चाय के सेवन से बचते है। लेकिन अगर आप सीमित मात्रा में इसका सेवन करते है तो ना केवल आपके शरीर की थकावट दूर होगी बल्कि इसमें मौजूद कैफीन याददाश्त भी बढ़ाएंगी।