अल्मोड़ा ईजी—डे के शोरूम में खाद्य विभाग की छापेमारी,खाद्य पदार्थों के लिए नमूने

यहां देखें वीडियो क्या कहते हैं अधिकारी अल्मोड़ा। अल्मोड़ा खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने अल्मोड़ा स्थित ईजी—डे शोरूम में छापेमारी की। टीम ने पूरे…

khadhya 1

यहां देखें वीडियो क्या कहते हैं अधिकारी

khadhya 1
photo-uttranews

अल्मोड़ा। अल्मोड़ा खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने अल्मोड़ा स्थित ईजी—डे शोरूम में छापेमारी की। टीम ने पूरे शोरूम में रखे खाद्य पदार्थों की जांच की और स्टोर संचालकों और कर्मचारियों की मौजूदगी में दूध, सरसों के तेल,चावल का नूमना लिया। उन्होंने स्टोर में रखे अंडे सहित कई अन्य खाद्य पदार्थों की जांच की और संचालकों को आवश्यक निर्देश दिए।

khadhya 2
photo-uttranews

टीम में जिला अभिहीत अधिकारी एएस रावत,खाद्य सुरक्षा अधिकारी अभय कुमार सिंह,मदन राम आदि मौजूद थे। जिला अभिहीत अधिकारी एएस रावत ने बताया कि नमूनों को जांच के लिए भेजा जाएगा। उन्होंने कहा कि शासन के निर्देशों पर लगातार इस प्रकार के अभियान चलाए जा रहे हैं। और अन्य स्थानों पर भी अभियान चलाए जाएंगे।

khadhya 3
photo-uttranews