उत्तराखंड में डोली धरती, लोग निकले घरों से बाहर

डेस्क :- सोमवार की रात एक बार भूकंप के झटकों से धरती हिल उठी, राज्य के पिथौरागढ़ में 8बजकर 4मिनट में भूकंप के झटके महसूस…

डेस्क :- सोमवार की रात एक बार भूकंप के झटकों से धरती हिल उठी, राज्य के पिथौरागढ़ में 8बजकर 4मिनट में भूकंप के झटके महसूस किए जाने की सूचना मिल रही है| हालांकि अभी तक जानमाल के नुकसान की किसी भी प्रकार की कोई सूचना सामने नहीं आई है| पता लगा है कि भूकंप के झटको के बाद
लोग डरकर घरों से बाहर निकल आए|
इधर चमोली से भी भूकंप के झटके महसूस किए जाने की बात सामने आई है| 8.4 मिनट पर चमोली के देवाल के वाण में भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए। नुकसान की कोई सूचना नहीं है|