5.9 तीव्रता के साथ अफगानिस्तान में आया भूकंप, दिल्ली एनसीआर में भी महसूस किए गए झटके

बुधवार की सुबह-सुबह अफगानिस्तान के हिंदू कुश क्षेत्र में भयंकर भूकंप आया। इसके झटके दिल्ली एनसीआर में भी महसूस किए गए। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी…

n660459141174478239341052cb4b065ae8575b71db8b6facdab972b2c2d91d852f62d378351e8f1699249f

बुधवार की सुबह-सुबह अफगानिस्तान के हिंदू कुश क्षेत्र में भयंकर भूकंप आया। इसके झटके दिल्ली एनसीआर में भी महसूस किए गए। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी ने बताया कि इस भूकंप की तीव्रता 5.9 आंकी गई है। भूकंप के तेज सको से अफगानिस्तान की धरती हिल गई।


झटके इतने ज्यादा तेज थे कि दिल्ली एनसीआर में भी इसके झटके महसूस किए गए। भूकंप का केंद्र हिंदू कुश में धरती से 75 किलोमीटर की गहराई पर था। 5.9 तीव्रता का भूकंप क्षति पहुंचाने के लिए काफी शक्तिशाली माना जाता है।


बेशक भूकंप के झटके बहुत तेज थे, लेकिन उससे अभी तक किसी के हताहत होने या नुकसान की कोई खबर सामने नहीं आई है। दरअसल भूकंप इतना तेज महसूस किया गया कि पहले उसकी तीव्रता 6.9 बताई गई लेकिन बाद में उसे सही कर 5.9 किया गया।


वहीं भारत में दिल्ली एनसीआर में भी बुधवार की सुबह आए इस भूकंप से झटके महसूस किए गए। कई लोगों ने सोशल मीडिया पर रिएक्ट भी किया है और कहां की उन्हें यह झटके महसूस हुआ। किसी ने लिखा- आया भूकंप तो किसी ने लिखा- दिल्ली में भूकंप महसूस हुआ। ऐसे ही कई अन्य कमेंट भी आए हैं।