Earthquake Update— डीडीहाट का घनघोरा ग्राम पंचायत था भूकंप का अभिकेन्द्र

पिथौरागढ़़। जिले के विभिन्न हिस्से खासकर नेपाल के नजदीक के इलाके शुक्रवार शाम कुछ देर के लिए भूकंप (Earthquake) के झटकों से डोलने लगे। जिससे…

Earthquake

पिथौरागढ़़। जिले के विभिन्न हिस्से खासकर नेपाल के नजदीक के इलाके शुक्रवार शाम कुछ देर के लिए भूकंप (Earthquake) के झटकों से डोलने लगे। जिससे लोगोंं में दहशत फैल गई और जो लोग घरों के अंदर थे बाहर निकल आए।


शाम करीब 4.38 बजे जिले के नाचनी, थल, डीडीहाट, अस्कोट, पांगला और जौलजीबी आदि में भूकंप के झटके महसूस किये। भूकंप का अभिकेंद्र डीडीहाट क्षेत्र रहा।

यह भी पढ़े

कुमाऊं के इस जिले में भूंकप (earthquake) से डोली धरती


इधर जिला मुख्यालय में भी इस दौरान कुछ लोगों ने भूकंप के चलते हल्की कंपन महसूस की। जिला आपदा प्रबंधन केंद्र से मिली जानकारी के रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 4.0 आंकी गई। इसका अक्षांश 29.88, देशांतर 80.29 और गहराई करीब 8 किलोमीटर थी। भूकंप का अभिकेंद्र डीडीहाट तहसील की घनघोरा ग्राम पंचायत बताई गई है। आपदा नियंत्रण कक्ष के अनुसार भूकंप से फिलहाल कहीं से किसी तरह के नुकसान की सूचना नहीं मिली है।

Almora Breaking: मैक्स वाहन खाई में गिरा, 2 की मौत 5 घायल

कृपया हमारे youtube चैनल को सब्सक्राइब करें

https://www.youtube.com/channel/UCq1fYiAdV-MIt14t_l1gBIw/