उत्तराखंड में महसूस हुए भूकंप के झटके, लोगों में दहशत

संवेदनशील भूकंपीय क्षेत्र माने जाने वाले उत्तराखंड में लगातार भूकंप के झटकों का आना अब आम होता जा रहा है। लगातार आ रहे झटकों से…

2024 11image 13 39 448899950earthquake 350x350 1

संवेदनशील भूकंपीय क्षेत्र माने जाने वाले उत्तराखंड में लगातार भूकंप के झटकों का आना अब आम होता जा रहा है। लगातार आ रहे झटकों से आमजन में भय और चिंता का माहौल है। जहां शुक्रवार को चंपावत जनपद में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे, वहीं शनिवार को उत्तरकाशी जनपद से भी भूकंप की खबर सामने आई है। उत्तरकाशी जिला मुख्यालय क्षेत्र में शनिवार सुबह करीब 10:37 बजे भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए। हालांकि जनपद के अन्य तहसील क्षेत्रों में इन झटकों की कोई पुष्टि नहीं हुई है।

प्रशासन के अनुसार, जनपद में स्थिति सामान्य है और कहीं से किसी प्रकार के जान-माल के नुकसान की कोई सूचना प्राप्त नहीं हुई है। अधिकारियों ने बताया कि भूकंप के झटकों के बाद सभी क्षेत्रों से जानकारी जुटाई गई है और वर्तमान में जनपद में पूरी तरह से कुशलता बनी हुई है।