दिल्ली एनसीआर में महसूस किए गए भूकंप के झटके

दिल्ली-एनसीआर में भूकंप के झटके से धरती डोली। गुरुवार को दिल्ली-एनसीआर समेत पूरे उत्तर भारत में भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप का केंद्र…

n5733064261704968726910595f0149675bfefb769b7c1992ddd3753933fbe105e9082947f9bfbdbc558f7a

दिल्ली-एनसीआर में भूकंप के झटके से धरती डोली। गुरुवार को दिल्ली-एनसीआर समेत पूरे उत्तर भारत में भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान के फैजाबाद में था। इसकी तीव्रता 6.2 थी। अफगानिस्तान और पाकिस्तान में झटके बहुत तेज थे और नुकसान की भी आशंका जताई जा रही है।

अफगानिस्तान के हिंदुकुश क्षेत्र में आए भूकंप की वजह से दिल्ली-एनसीआर में तेज झटके महसूस किए गए। दिल्ली के अलावा हरियाणा, पंजाब, जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश जैसे राज्यों में भी धरती हिली। फिलहाल भारत में कहीं से किसी तरह के नुकसान की सूचना नहीं है।