नेपाल में आए भूकंप के तेज झटकों ने उत्तर भारत के कई इलाकों को भी हिला दिया। अल्मोड़ा और पिथौरागढ़ में भी इस झटके को लोगों ने साफ महसूस किया। नेपाल में 4 अप्रैल की शाम 7:52 बजे भूकंप आया, जिसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 5.0 मापी गई। वहीं, उत्तराखंड के अल्मोड़ा और पिथौरागढ़ में 7:54 बजे हल्के झटके महसूस किए गए।
➤ कितनी थी तीव्रता?
राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के अनुसार, इस भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 5.0 थी। इसका केंद्र धरती के 20 किमी नीचे था, जिससे झटकों की तीव्रता अधिक रही। हालांकि, अभी तक किसी बड़े नुकसान की खबर नहीं है।
➤ उत्तर भारत में भी हुआ असर
नेपाल के इस भूकंप का प्रभाव केवल वहीं तक सीमित नहीं रहा, बल्कि उत्तर भारत के कई हिस्सों में भी झटके महसूस किए गए। लोग घबराकर घरों से बाहर निकल आए, हालांकि, झटके ज्यादा देर तक नहीं रहे।
➤ बंगाल की खाड़ी में भी आया था भूकंप
भूकंप के ये झटके बंगाल की खाड़ी में आए भूकंप के बाद महसूस किए गए। इससे पहले शाम 5:50 बजे वहां 4.2 तीव्रता का भूकंप आया था।