देहरादून। इन दिनों पूरे उत्तर भारत में मानसूनी बारिश जारी है इसी बीच रविवार को उत्तराखंड के चमोली जिले में भूकंप के झटके से धरती डोल उठी। जानकारी के अनुसार इस भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 3.5 मापी गई है। हालांकि भूकंप से किसी तरह के जान माल की हानि की सूचना नहीं है।
जानकारी के अनुसार रविवार को चमोली में रात 09:09 बजे आए इस भूकंप का केंद्र पांच किलोमीटर की गहराई पर स्थित था। बताते चलें कि उत्तराखंड जैसे पहाड़ी राज्य में अक्सर भूकंप के झटके रिकार्ड किए जाते हैं। उत्तराखंड का अधिकतम क्षेत्र भूकंप के जोन फाइव में आता है।