भूकंप के झटकों से डोली भारत की धरती, घरों से बाहर निकले लोग, फैली दहशत

आज सुबह भारत के तीन राज्यों में भूकंप के जोरदार झटके महसूस किए गए। जिससे हड़कंप मच गया है। तेलंगाना, महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ में सुबह…

Earthquake jolted India's land, people came out of their homes, panic spread

आज सुबह भारत के तीन राज्यों में भूकंप के जोरदार झटके महसूस किए गए। जिससे हड़कंप मच गया है। तेलंगाना, महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ में सुबह करीब साढ़े 7 बजे आए इस भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 5.3 मापी गई।


भूकंप इतना तेज था कि लोग घबराकर घरों से बाहर निकल आए। भूकंप के झटके महसूस होते ही लोगों ने घरों की खिड़कियां और दरवाजे हिलते हुए देखे। भूकंप से किसी भी तरह के जान-माल के नुकसान की खबर नहीं है, लेकिन इससे लोगों में दहशत का माहौल बन गया।

यह भूकंप हैदराबाद, हनुमाकोंडा, वारंगल, खम्मम, रंगारेड्डी, भद्राद्रि कोठागुडेम, जग्गैयापेट, मनुगुरु, गोदावरी खानी, भूपालपल्ली, चारला, चिंताकानी, भद्राचलम, विजयवाड़ा, जग्गैयापेट, तिरुवुरु, मंगलागिरी, चेन्नूर, जयपुर मंडल, मंचिरयाला, गम्पलागुडेम में 2 सेकंड के लिए भूकंप महसूस किया गया. लोग अपने घरों और अपार्टमेंटों से बाहर आ गए।