Earthquake in Uttarakhand- उत्तराखण्ड में ​फिर डोली धरती, इस जिले में रहा ज्यादा असर

उत्तराखण्ड में एक बार फिर भूकंप के झटके महसूस किये गये। 24 सितंबर की शाम 8:40 pm पर आये भूकंप का केंद्र नेपाल के दार्चुला…

Earthquake

त्तराखण्ड में एक बार फिर भूकंप के झटके महसूस किये गये। 24 सितंबर की शाम 8:40 pm पर आये भूकंप का केंद्र नेपाल के दार्चुला में रहा और इसकी तीव्रता 3.8 मांपी गयी। पिथौरागढ़ जिले के धारचूला में भी भूकंप के झटके महसूस किये गये। अभी तक मिली जानकारी के अनुसार नुकसान की कोई सूचना नही मिली हैं।

Screenshot 11

क्या होता है भूकंप

पृथ्वी की सतह के हिलने को भूकम्प कहते हैं। पृथ्वी के स्थलमण्डल (लिथोस्फ़ीयर) में ऊर्जा के अचानक मुक्त होने के कारण भूकंपीय तरंगो को इसका कारण माना जाता है।

भूकम्पमापी सीस्मोग्राफ यंत्र से भूकंप की तीव्रता मापी जाती है। 3 या उस से कम रिक्टर परिमाण की तीव्रता के भूकंप का अक्सर कम देखा जाता है। 7 रिक्टर स्केल की तीव्रता के भूकंप से नुकसान होने की ज्यादा होता है।

पृथ्वी की सतह पर, भूकंप भूमि को हिलाकर या विस्थापित करने के रूप में दिखता है वही समुद्र के किनारे पर भूकंप के कारण सूनामी आ सकती है।भूकंप के झटको से कभी-कभी भूस्खलन और ज्वालामुखी गतिविधियां भी सक्रिय हो सकती है।