3 दिन में 2 बार डोली पिथौरागढ़ की धरती,बीते रविवार को भी महसूस हुए थे भूकंप के झटके

पिथौरागढ़। जनपद में सोमवार को भूकंप धरती डोल उठी। कुछ सेंकेड तक महसूस किए गए इन झटकों से लोग दहशत में आ गए और इस…

Earthquake

पिथौरागढ़। जनपद में सोमवार को भूकंप धरती डोल उठी। कुछ सेंकेड तक महसूस किए गए इन झटकों से लोग दहशत में आ गए और इस दौरान अनेक लोग अपने घरों व दुकानों आदि से बाहर निकल आए। दो दिन के भीतर पिथौरागढ़ में दूसरी बार भूकंप के झटके महसूस होने से लोग दहशत में आा गए।


सोमवार अपराह्न करीब 2:28 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए। जिला आपदा नियंत्रण कक्ष के अनुसार भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 5.6 दर्ज की गई है, जिसका केंद्र पड़ोसी देश नेपाल के इसका केंद्र नेपाल के कोटली से 6 किमी दूर था और रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 5.6 थी।


भूकंप से जनपद पिथौरागढ़ में फिलहाल जान माल के नुकसान की कोई सूचना नहीं है। गौरतलब है कि बीते रविवार को भी जनपद में भूकंप के झटके महसूस किए गए। करीब 3.8 तीव्रता के उस भूकंप का केंद्र जिले के रामगंगा नदी का क्षेत्र था और उसकी गहराई जमीन से 10 किमी नीचे थी।