भूकंप की दृष्टि से उत्तराखंड के कई इलाके काफी संवेदनशील माने गए हैं। उत्तराखंड में समय-समय पर भूकंप के झटके महसूस किए जाते हैं, जो कई बार बड़ी क्षति का कारण भी बनते हैं। वहीं कई बार इनसे नुकसान कम होता है या ना के बराबर होता है। ऐसे ही भूकंप के झटके आज सुबह भी उत्तराखंड के चमोली में महसूस हुए।
पिछले 24 घंटे में corona के 2.71 लाख नए केस, एक्टिव केस की संख्या हुई 15 लाख के पार
मिली जानकारी के अनुसार उत्तराखंड के चमोली जिले में आज सुबह सुबह करीब 3:45 पर भूकंप के झटके महसूस हुए। इन झटकों की तीव्रता रिएक्टर स्केल में 2.6 मापी गई है। भूकंप का केंद्र जोशीमठ के पश्चिम की ओर 23 किलोमीटर तथा 5 किलोमीटर से कैसे गहराई पर पाया गया है।
बड़ी खबर : उत्तराखंड से मिले 4 करोड़ से अधिक के 500 या हजार के पुराने नोट, देखिए वीडियो
हालांकि राहत की बात यह रही की इलाके में भूकंप के कारण किसी भी प्रकार की क्षति की सूचना सामने नहीं आई है। साथ ही कोई जान माल का नुकसान भी नहीं हुआ है। आपको बता दें की उत्तराखंड में उत्तरकाशी, पिथौरागढ़, चमोली जैसे जिले भूकंप की दृष्टि से काफी संवेदनशील माने गए है।