“Earthquake Detector अब आपके स्मार्टफोन में, भूकंप आते ही मिलेगा अलर्ट, जानें कैसे करें एक्टिवेट”

दिल्ली-NCR में आज सुबह 5:36 बजे भूकंप के जोरदार झटके महसूस किए गए। इस भूकंप की तीव्रता इतनी अधिक थी कि लोग अपने घरों से…

"Earthquake Detector is now in your smartphone, you will get alert as soon as an earthquake occurs

दिल्ली-NCR में आज सुबह 5:36 बजे भूकंप के जोरदार झटके महसूस किए गए। इस भूकंप की तीव्रता इतनी अधिक थी कि लोग अपने घरों से बाहर निकल आए। नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम, फरीदाबाद से लेकर सोनीपत और मेरठ तक के लोग इसे महसूस कर पाए। सरकारी आंकड़ों के अनुसार, भूकंप का केंद्र दिल्ली में था और इसकी तीव्रता रेक्टर स्केल पर 4.0 मापी गई।

इसके साथ ही, गूगल ने अपने स्मार्टफोन यूजर्स के लिए एक नया फीचर “Earthquake Detector” रोल आउट किया है, जो भूकंप आने पर अलर्ट भेजता है। इस फीचर को एक्टिवेट करने के लिए एंड्रॉइड स्मार्टफोन यूजर्स को कुछ आसान स्टेप्स फॉलो करने होंगे।

सबसे पहले, यूजर्स को अपने फोन की सेटिंग्स में जाकर “Safety and Emergency” पर क्लिक करना होगा। इसके बाद “Earthquake Alerts” वाले ऑप्शन पर टैप कर इसे इनेबल करना होगा। एक बार इसे ऑन करने के बाद, यूजर्स को अपने आस-पास के भूकंप की जानकारी मिलती रहेगी, लेकिन यह अलर्ट केवल उन भूकंपों के लिए काम करेगा जिनकी तीव्रता 4.5 या इससे ज्यादा होगी।

यह सिस्टम स्मार्टफोन में मौजूद एक्सीलरोमीटर सेंसर पर आधारित है, जो डिवाइस में सिस्मोमीटर की तरह काम करता है। अगर फोन चार्जिंग पर है, तो यह भूकंप को शुरुआती चरण में ही पहचान सकता है और तुरंत अलर्ट भेज सकता है। इस अलर्ट के जरिए यूजर्स को भूकंप की तीव्रता और आसपास के इलाकों में आए भूकंप के बारे में जानकारी मिल सकती है।

गूगल का कहना है कि इंटरनेट की गति भूकंप की गति से तेज होती है, जिससे यूजर्स को तुरंत अलर्ट मिल सकता है और वे सुरक्षित स्थान पर पहुंचकर अपनी जान बचा सकते हैं।