यहां स्काउट गाइड ने रचनात्मक अंदाज में मनाया पृथ्वी दिवस(earth day)

earth day

Life Certificate

बेतालघाट से राजेश पंत

पृथ्वी दिवस(earth day) के तहत नैनीताल में स्काउट गाइड तथा रेनबो साइंस एण्ड इको विपनैट क्लब तथा इन्नोवेटिव मैथ्स एण्ड साइंस क्लब के बच्चों ने घर पर रते हुए भी बड़े ही रचनात्मक ढंग से धरती को हरा भरा रखने का संकल्प लिया।

इस मौके पर कक्षा 6 की संस्कृति व संस्कार के नेतृत्व में खुद ही घर पर तैयार किये सौ से अधिक फूलों के गमलों से आकर्षक अन्दाज में स्टे होम इंडिया लिखकर कोरोना को हराने का व धरती बचाने का सन्देश दिया।

जबकि तृतीय सोपान गाइड व विपनैट क्लब की सचिव, सैंट मैरी नैनीताल के कक्षा 10 की स्मृति पाण्डे द्वारा लाकडाउन के दौरान बनायी डाक्यूमेंट्री “गो ग्रीन” को स्टेट स्काउट कमिश्नर व अपर शिक्षा निदेशक रघुनाथ लाल आर्य व नैनीताल के जिला स्काउट सचिव द्वारा लांच किया गया।

स्काउट की नैनीताल जिला कार्यकारिणी द्वारा पृथ्वी दिवस पर नगर पालिका परिषद भवाली में अधिशासी अधिकारी ईश्वर सिंह रावत, नगर पालिका अध्यक्ष संजय वर्मा, स्टेट स्काउट कमिश्नर व कुमाऊं मण्डल के अपर शिक्षा निदेशक रघुनाथ लाल आर्य, स्काउट संस्था की प्रान्तीय उपाध्यक्ष सुश्री गौरा देवी देव, जिला सचिव आर एस जीना, रामगढ़ के उप शिक्षा अधिकारी अश्विनी रावत सहित बेतालघाट के ब्लाक स्काउट सचिव हिमांशु पाण्डे, रामगढ़ के ब्लाक सचिव भरत नन्दन उपाध्याय सहित गाइड कैप्टन शबनम, अर्चना पन्त आदि के सहयोग से नगर पालिका परिषद भवाली के पचास से अधिक कोरोना वारियर्स को सम्मानित करते हुए स्काउट संस्था की तरफ से सैनेटरी किट प्रदान किये गये।