ई रिक्शा चालक रहीश के पास नहीं था लाइसेंस फिर बागेश्वर बाबा ने दी नसीहत बोले- ‘बनवा लो नहीं तो पहले विनती करेंगे, फिर गिनती करेंगे’

बागेश्वर धाम में ट्रैफिक पुलिस एवं बागेश्वर धाम के द्वारा सामूहिक यातायात नियमों को लेकर अब महा अभियान शुरू किया गया है। इस दौरान मुस्लिम…

E-rickshaw driver Rishabh did not have a license, then Bageshwar Baba advised him and said- 'Get it made, otherwise I will first request you, then count you'

बागेश्वर धाम में ट्रैफिक पुलिस एवं बागेश्वर धाम के द्वारा सामूहिक यातायात नियमों को लेकर अब महा अभियान शुरू किया गया है। इस दौरान मुस्लिम ई रिक्शा चालक रहीश को बागेश्वर धाम बाबा के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने रोक लिया। इसके बाद महाराज ने उनसे पूछा कि तुम्हारे पास लाइसेंस है तो ई रिक्शा चालक ने बोला नहीं है। इस पर धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि, ‘बनवा लो नहीं तो पहले विनती करेंगे, फिर गिनती करेंगे, बाकि आप समझदार हैं।

आपको बता दे की मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले के गढ़ा गांव में बाबा बागेश्वर का आश्रम है। यहां रोज लाखों संख्या में श्रद्धालु आते हैं और बागेश्वर धाम के दर्शन करते हैं। पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर हैं। सोमवार को पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने ट्रैफिक पुलिस के साथ जागरूकता अभियान की शुरुआत की।

यह पहली बार था जब सड़क हादसों से परेशान बाबा बागेश्वर के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र शास्त्री जी ऐसा अभियान शुरू कर रहे थे। पंडित धीरेंद्र शास्त्री के साथ एसपी अगम जैन, थाना पुलिस और यातायात पुलिस ने गढ़ा गांव में आने वाले वाहन चालकों को हिदायत दी कि वह श्रदालुओं के साथ टैक्सी में ओवरलोडिंग न करें और किसी तरह का नशा करके वाहन न चलाएं।

ऐसे में पंडित धीरेंद्र शास्त्री भी इस अभियान का हिस्सा बने और तभी उनकी मुलाकात एक व्यक्ति से हो गई बाबा बागेश्वर ने उससे पूछा कि तुम्हारा नाम क्या है? तब चालक बोला मेरा नाम रहीश खान है, तो धीरेंद्र शास्त्री बोले तुम्हारा नाम रहीश खान है। इसलिए तुम्हारी जिम्मेदारी और अधिक बनती है। अभी तुम्हारा चालान कटेगा और रिक्शा चलाना अभी बंद करो। पहले लाइसेंस बनवाओ और उसके बाद रिक्शा चलाना। शराब पीकर गाड़ी बिल्कुल नहीं चलना है, क्योंकि आपके हाथों में सारी सवारियों की जिम्मेदारी है।