ई-लोक अदालत के माध्यम से कई वादों का होगा निस्तारण
अल्मोड़ा, 04 अगस्त 2020- जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से अल्मोड़ा मुख्यालय सहित विभिन्न न्यायालयों मे. ई-लोक अदालतों का आयोजन किया जाएगा.
6 अगस्त से 12 सितंबर तक ई -लोक अदालतों का आयोजन किया जाएगा.इन लोक अदालतो में बैंक लोन,मोटर दुर्घटना प्रतिकर, चैक बाउंस, वैवाहिक भरण पोषण सहित विभिन्न वादों का निस्तारण किया जाएगा.
6 अगस्त को चिह्नित मामले प्राप्त करने के बाद 13 अगस्त को वीडियो कांफ्रेसिंग से पहली बैठक होगी. 20 अगस्त को दूसरी तथा 27 अगस्त को तीसरी वीडियो कांफ्रेसिंग से सुनवाई होगी.4 सितंबर को अंतिम रूप से पहचाने जाने वाले मामलों की तारीख को लोक अदालत से पहले सूचीवद्ध किया जाएगा.(ई लोक अदालत)
ताजा अपडेट के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें लिंक यहां दिया गया है