कोरोना काल में की गई जनसेवा की ई—बुक(E-Book) बनाएगी भाजपा,प्रदेश महामंत्री ने कही यह बात

e-book

e-book

BJP will make e-book of public service done in Corona period, State General Secretary said this

अल्मोड़ा,14 जुलाई 2020— भाजपा के प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने कहा कि भाजपा कोरोना काल में की गई जनसेवा की ई—बुक(e-book) बनाएगा, सभी552 मंडलों में यह ई—बुक बनाई जाएगी.

uru

भाजपा के नए कार्यालय में पत्रकारों से वार्ता करते हुए उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण के दौरान हुए लॉक डाउन में भाजपा कार्यकर्ताओं ने सेवा की मिशाल पैदा की है. कहा कि बीजेपी कार्यकर्ता इस लॉक डाउन में कोरोना वारियर्स के रूप में सामने आए हैं.

kitm
e-book

कार्यकर्ताओं ने मोदी टिफिन, मोदी राशन किट सहित मास्क और सेनिटाइजर्स का वितरण जरूरतमंदों को किया.

कहा कि कार्यकर्ताओं ने प्रदेश में 29 लाख लोगों को भोजन पैकेट,2.61 लाख राशन किट, 16 लाख मास्क और 8 लाख सेनीटाइजर्स का वितरण किया है. और इस सभी कार्यों को ई— बुक(e-book) के माध्यम से सहेजने का कार्य करेगा. इस मौके पर उन्होंने विधानसभा अल्मोड़ा के कार्यकर्ताओं की बैठक लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए.

इस मौके पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार के अलावा, प्रदेश उपाध्यक्ष खिलेन्द्र चौधरी, कैलाश शर्मा, सांसद अजय टम्टा, विधानसभा उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह चौहान जिलाध्यक्ष रवि रौतेला, जिला महामंत्री महेश नयाल, डीसीबी अध्यक्ष ललित लटवाल, विनीत बिष्ट, शैलेन्द्र साह आदि मौजूद थे.

अपडेट के लिए कृपया हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें

https://www.youtube.com/channel/UCq1fYiAdV-MIt14t_l1gBIw