द्वाराहाट:: विवेकानंद विद्यामंदिर की छात्रा निशा ने 10 वीं में पाया मेरिट लिस्ट में छटा स्थान

Dwarahat: Nisha, a student of Vivekananda Vidyamandir, got sixth place in the merit list in class 10th विद्यालय सहित क्षेत्र का नाम किया रोशन, खुशी…

30 rkt 8

Dwarahat: Nisha, a student of Vivekananda Vidyamandir, got sixth place in the merit list in class 10th

विद्यालय सहित क्षेत्र का नाम किया रोशन, खुशी का माहौल ,निशा के पिता हैं द्वाराहाट तहसील में है अराज-नवीस

रानीखे,30 अप्रैल2024- उत्तराखंड बोर्ड हाईस्कूल परीक्षाफल में विवेकानंद विद्या मंदिर द्वाराहाट की छात्रा निशा ने हाईस्कूल प्रदेश मेरिट में 98.4 प्रतिशत अंको के साथ मेरिट में छठा स्थान प्राप्त कर विद्यालय सहित क्षेत्र का नाम नाम रोशन किया है।
उसकी इस उपलब्धि पर क्षेत्र में खुशी का माहौल हैं। जानकारी अनुसार निशा ने हिंदी में 96, अंग्रेजी में 98,गणित में 99,साइंस में 100 एवं सोसियल साइंस में 99 अंको सहित कुल 492 अंक प्राप्त कियें। वही उसने संस्कृत में 95 अंक प्राप्त किये हैं।
विद्यालय प्रधानाचार्य मनोहर सिंह कोरंगा ने बताया कि विद्यालय के 53 बच्चों में से 32 ने प्रथम व 13 ने द्वितीय श्रेणी पाई। साथ ही बताया कि निशा के पिता नवल किशोर द्वाराहाट तहसील में अराज-नवीस का कार्य करते हैं।