द्वाराहाट में छाया यूएसएफ का परचम

द्वाराहाट में छाया यूएसएफ का परचम पीजी काँलेज द्वाराहाट में हुए छात्र संघ चुनावों में यूकेडी के छात्र संगठन यूएसएफ का दबदबा रहा| अध्यक्ष पद…

द्वाराहाट में छाया यूएसएफ का परचम
पीजी काँलेज द्वाराहाट में हुए छात्र संघ चुनावों में यूकेडी के छात्र संगठन यूएसएफ का दबदबा रहा|
अध्यक्ष पद पर यूएसएफ के अर्जुन सिंह रौतेला, छात्रा उपाध्यक्ष यूएसएफ की हेमा कांडपाल, सचिव पद पर निर्विरोध महेंन्द्र बिष्ट,विश्वविद्यालय प्रतिनिधि पद पर भी यूएसएफ की पूजा
कोषाध्यक्ष करन नेगी व
संयुक्त सचिव यूएसएसएफ के प्रवीण तेवाड़ी निर्वाचित घोषित किए गए|
उपाध्यक्ष पद पर एनएसयूआई के भूपेंद्र अधिकारी (निर्विरोध)
सांस्कृतिक सचिव पद पर एनएसयूआई के मनीष कुमार (निर्विरोध)