Dwarahat- में सीएम का विरोध करने पहुंचें कांग्रेसी गिरफ्तार
द्वाराहाट, 28 फरवरी 2021 -द्वाराहाट (Dwarahat) में सीएम दौरे से ठीक पहले कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने घरगाड़ पुल के पास विरोध प्रदर्शन के लिए एकत्र हुए जिन्हें पुलिस ने हिरासत में ले लिया।
पूर्व विधायक Dwarahat मदन बिष्ट के नेतृत्व में विरोध प्रदर्शन के लिए एकत्र हो गए। करीब तीन दर्जन कार्यकर्ताओं को पुलिस ने गिरफ्तार किया। पहले ब्लॉक अध्यक्ष दिगंबर बिष्ट के नेतृत्व में एकत्र कार्यकर्ताओं को पुलिस ने हिरासत में ले लिया।
उसके बाद वहां विरोध के लिए पहुंचे पूर्व विधायक मदन बिष्ट और उनके समर्थकों को भी हिरासत में ले लिया। इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ता महिला उत्पीड़न के संबंध में त्वरित कार्रवाई करने की मांग कर रहे थे।
यह भी पढ़े…
द्वाराहाट – सीएम त्रिवेंद्र (cm trivendra)ने कहा प्रदेश में नए जिलों की संभावना नहीं, मंत्री मंडल विस्तार के संकेत दिए
साथ ही प्रदेश में बेरोजगारी को लेकर सरकार की उदासीनता पर भी सवाल उठाए। पुलिस ने तीन घंटे तक इन प्रदर्शनकारियों को पीजी कॉलेज के पास रोके रखा और सीएम के गैससैंण के लिए निकल जाने के बाद उन्हें जाने दिया। पुलिस के अनुसार प्रदर्शनकारी अपने साथ तख्तियां और काले झंडे लेकर आए हुए थे।
इससे पूर्व चौखुटिया में भी सीएम का विरोध करने निकले 25 कार्यकर्ता हिरासत में लिया गया।
उत्तरा न्यूज चैनल के इस लिंक को क्लिक करें और पाएं ताजातरीन वीडियो अपडेट