shishu-mandir

बड़ी खबर:- तैनाती स्थल पर नहीं जाने वाले 400 डाँक्टर होंगे बर्खास्त, पंजीकरण भी होगा निरस्त

उत्तरा न्यूज डेस्क
1 Min Read

एक्शन के मूड में दिख रहा है स्वास्थ्य महकमा

new-modern
gyan-vigyan

नैनीताल | प्रदेश में सालों से गैरहाजिर चल रहे करीब चार सौ डाँक्टरों को बर्खास्त किया जाएगा साथ ही विभाग इनके पंजीकरण को निरस्त कर सकता है|
डीजी हेल्थ डॉ. टीसी पंत ने कहा है कि प्रदेश में वर्षो से गैरहाजिर करीब चार सौ चिकित्सकों को बर्खास्त किया जाएगा। उन्होंने साफ किया कि यदि जरूरी हुआ तो विभाग मे निष्ठा नहीं रखने वाले चिकित्सकों का पंजीकरण भी निरस्त किया जाएगा, ताकि वह प्राइवेट प्रैक्टिस भी ना कर सकें।

saraswati-bal-vidya-niketan

नैनीताल दौरे पर पहुंचे डीजी हेल्थ ने साफ किया कि राज्य में स्वीकृत 2700 पदों में से 1500 चिकित्सक तैनात हैं, जबकि 1200 पद रिक्त हैं। बताया कि हाल ही में तीन सौ चिकित्सकों की भर्ती हुई थी, जिसमें से 80 गैर हाजिर हैं। विभाग द्वारा 46 नए चिकित्सकों की तैनाती की है। जल्द ही प्रदेश में चिकित्सकों की भर्ती होगी। कहा कि सौ चिकित्सक पीजी कोर्स करने गए हैं जो दो साल बाद लौट आएंगे| इस मौके पर उन्होंने नैनीताल के अस्पतालों का भी निरीक्षण किया|