चम्पावत। काली कुमाऊं के लोहाघाट और चम्पावत बस अड्डे में वापस लौटने वालों की भीड़ जुटी रही। त्यौहारों बाद अब लोग अपने कार्यक्षेत्र को वापस लौटने लगे हैं। इसके चलते रोडवेज बस स्टेंड पर गाडियों का इंतजार करते रहे लोगों की कतार लग गई ।
नवरात्र के बाद अपने गांव घरों आये लोग वापस अपने कार्य स्थल की तरफ लौटे तो लोहाघाट और चंपावत बाजार के रोडबेज बस स्टेंड पर लोग बसों का इंतजार करते नजर आये। इस दौरान भीड इस कदर बढ़ कि लोग जो भी बस आये उसमें बैठने के लिए टूट पड़े।
बसों की संख्या कम होने के कारण कई लोग लोहाघाट बस स्टेंड पर इंतजार करते नजर आये।छोटे वाहन स्वामियों ने इसका पूरा फायदा उठाया जल्दी व दूर जाने वाली सवरियों को टैक्सियों में भीड़ बढ़ी रही।ज्यादा परेशानी उन सवारी को उठानी पडी जो लोहाघाट,चंपावत से टनकपुर, देहरादून, दिल्ली सहित दूसरे राज्यों को जाने वाले थे। मजबूरी में कई लोग ज्यादा किराया देकर छोटे मैक्स वाहनों में जाने को मजबूर हुए। इस दौरान यात्रियों को तमाम तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ा।