दुर्योधन के गोल्ड से गदगद सीमांतवासी

लोगों ने जताया हर्ष,दी शुभकामनाएं पिथौरागढ़| नेशनल बाक्सर दुर्योधन नेगी को गोल्ड मेडल मिलने पर सीमांत का हर तबका खुश है. सोच संस्था ने युवा…

लोगों ने जताया हर्ष,दी शुभकामनाएं

पिथौरागढ़| नेशनल बाक्सर दुर्योधन नेगी को गोल्ड मेडल मिलने पर सीमांत का हर तबका खुश है. सोच संस्था ने युवा बाक्सर का नागरिक आभिनंदन करने का फैसला किया है. राज्य का नाम रोशन करने वाले दुर्योधन को पहली बार अपने गृह क्षेत्र में सम्मान मिल रहा है. सोसायटी फार एक्शन इन हिमालया (सोच) के अध्यक्ष जगत मर्तोलिया ने कहा कि गोरीपार क्षेत्र के धुरातोली में पैदा हुए दुर्योधन ने बाक्सिंग के क्षेत्र में नये आयाम जोड़े है. कहा कि युवा छात्र छात्राओं से दुर्योधन को रुबरु कराया जाएगा. नशे की बढ़ रही प्रवृति के इस दौर में युवाओं का हीरो दुर्योधन को बनाने के लिए स्कूल व कालेज के छात्र छात्राओं को बलाया जाएगा.इस मौके पर दुर्योधन के पिता रतन सिंह नेगी व उनकी माता जी का भी अभिनंदन किया जाएगा. सीमांत के यूथ को जागरुक करना हमारी जिम्मेदारी है. नेशनल बॉक्सिंग में रेलवे के दिनेश कुमार को हराकर आर्मी स्पोर्ट्स इंस्टिट्यूट पुणे के हवालदार दुर्योधन सिंह नेगी ने एक बार फिर गोल्ड मेडल जीत कर देश के साथ साथ मुनस्यारी का नाम रोशन किया है।
बताते चलें कि हवालदार दुर्योधन नेगी इससे पहले 2015 नेशनल में गोल्ड और 2016 में सिल्वर मेडल प्राप्त कर चुके हैं।अब तक दुर्योधन अतंर्राष्ट्रीय टूर्नामेंट में आयरलैंड, रूस, कजाकिस्तान, मंगोलिया के साथ बॉक्सिंग खेल चुके हैं।