पोस्टमार्टम में महिला के पेट से निकला लकड़ी का बेलन, डॉक्टर भी हैरान,बताया कहां से और कैसे डाला गया बेलन

पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद बताया जा रहा है कि महिला के पेट से एक लकड़ी का बेलन दिख रहा है। महिला के प्राइवेट पार्ट्स…

During postmortem, a wooden roller was found in the woman's stomach, the doctor was also surprised, he told from where and how the roller was inserted

पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद बताया जा रहा है कि महिला के पेट से एक लकड़ी का बेलन दिख रहा है। महिला के प्राइवेट पार्ट्स और शरीर पर भी काफी चोट के निशान आए हैं।

यूपी के फिरोजाबाद जनपद से पति की दरिंदगी का दर्दनाक मामला सामने आ रहा है। शराब के नशे में चूर पति ने पहले अपनी पत्नी को बेरहमी से लाठी डंडों से पीटा। जब आरोपी का मन इतने के बाद भी नहीं भरा तो उसने रोटी बनाने वाला बेलन उसके प्राइवेट पार्ट में डाल दिया , जिससे उसकी मौत हो गई है।

पोस्टमार्टम के दौरान विवाहिता के पेट में लकड़ी का बेलन मिला है। उसके पेट में बेलन देख पोस्टमार्टम करने वाली डॉक्टरों की टीम के हाथ कांप गए। जिसने भी यह सुना वह सन्न रह गया।

बताया जा रहा है यह पूरा मामला फिरोजाबाद जनपद के थाना मटसेना क्षेत्र के गांव अकलपुर का है, जहां 5 अगस्त को रात को मृतक का रेशमा का पति शराब के नशे में घर आया और उसने पत्नी के साथ मारपीट शुरू कर दी। मारपीट करते-करते उसने पत्नी के पैर बांध दिए और फिर आरोपी ने अपने भाई को बुलाया और दरिंदगी की सारी हदें पार कर दी। आरोपी ने भाई के साथ मिलकर महिला के साथ तब तक मारपीट की जब तक उसकी मौत नहीं हो गई।

पोस्टमार्टम रिपोर्ट में महिला के पेट से बेलन भी निकाल महिला के प्राइवेट पार्ट्स और शरीर पर काफी चोट के निशान मिले हैं।

आरोपी ने अपनी पत्नी के पैर बांधकर उसके पूरे शरीर को कई जगह दांतों से काटा और उसकी लकड़ी से पिटाई भी की।

पुलिस में महिला के हत्या के आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है। मटसेना थाना इंचार्ज ने जानकारी देते हुए बताया कि जिस तरह पोस्टमार्टम रिपोर्ट आई है। उसके मुताबिक महिला की दर्दनाक तरीके से हत्या की गई है। उन्होंने बताया कि जिस प्रकार निर्मम हत्या की गई है उसे लेकर मुकदमे की संगीन धाराएं बढ़ाई जाएगी जिससे उसके पति को कठोर से कठोर सजा मिले। वहीं पुलिस सुरजीत के भाइयों की भी तलाश कर रही है। पुलिस ने दावा किया है कि जल्द ही आरोपी पति के भाई को गिरफ्तार कर लेगी।