Almora: During Holika Dahan, a lot of fun scattered, a lot of gulal was blown
अल्मोड़ा, 07 मार्च 2023- विवेकानंद पूरी मोहल्ला समिति की ओर से होलिका दहन(Holika Dahan) का कार्यक्रम के दौरान होली के गीतों, रंगों व भाई चारे के संदेश के साथ एक दूसरे को बधाई दी।
समिति के अध्यक्ष विनय किरौला ने कहा कि सांस्कृतिक नगरी अल्मोड़ा सनातनी वैष्णव होली को लोकव्यवहार में उतारने,आम जन के जीवन का हिस्सा बनने के लिए पूरे देश मे जानी जाती है।
होलिका दहन के कार्यक्रम में लोगों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया,साथ ही महिलाओं ने विशेष रूप से पारम्परिक पहाड़ी होली का गायन कर नई पीढ़ी को अल्मोड़ा की सुप्रसिद्ध होली से रूबरू कराया।
समिति के अध्यक्ष विनय किरौला व कोषाध्यक्ष जगदीश चौहान ने होली दहन के कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सीमित के सभी सदस्यों सहित क्षेत्रवासियों को धन्यवाद दिया।
होली दहन के कार्यक्रम में नरेश चौहान, वीरेंद्र सिंह बिष्ट, राजेश बिष्ट, अमित चौधरी, प्रेम बिष्ट, दीपक बर्मन, पूरन बिष्ट, हरीश बिष्ट, सुजीत टम्टा,विजय प्रसाद,राजेन्द्र प्रसाद,मनोज टम्टा, मोहन टम्टा, भरत बिष्ट,देवेश कनौजिया,गोविंदी टम्टा,देवेंद्र सिंह धामी,प्रमोद रावत,कौशल बिष्ट,श्याम सिंह,ललित जलाल , आशीष कनवाल,आशीष बिष्ट,नितिन टम्टा आदि सैकड़ो लोगो ने भाग लिया।