बेरीनाग- दूरस्थ गांवो तक गैस सिलैंडर वाहन पहुचाने की मांग की ग्रामीणों ने

बेरीनाग। क्षेत्र के दूरस्थ गाँवों के लोगों ने आज बेरीनाग गैस सर्विस के कार्यालय में गैस सर्विस के प्रबंधक से मुलाकात कर उनके क्षेत्र में…

बेरीनाग। क्षेत्र के दूरस्थ गाँवों के लोगों ने आज बेरीनाग गैस सर्विस के कार्यालय में गैस सर्विस के प्रबंधक से मुलाकात कर उनके क्षेत्र में गैस सिलिंडर सुविधा प्रदान करने की मांग की।

शिष्टमंडल में क्षेत्र के डाँगी गाँव, रुईनाथल, जाजर आदि गावँ के लोगों ने डाँगीगाँव के प्रधान शंकर राम के नेतृत्व में गैस सर्विस बेरीनाग के प्रबंधक दीपक पन्त को ज्ञापन देकर उनके क्षेत्र में गैस वाहन सुविधा प्रदान करवाने के लिए ज्ञापन सौंपा। प्रबंधक ने उन्हे उचित कार्यवाही का आश्वासन दिया। ज्ञापन देने वालों में एल.एस. डाँगी,दीवान सिंह,धन सिंह,संजय डाँगी, सुरेश,अमित सहित अन्य ग्रामीण शामिल रहे।