डंपर ने बाइक सवार को कुचला : मौत

लालकुआं। एक दुखद घटनाक्रम मेंं डंपर से कुचलकर एक बाईक सवार की मौत की सूचना है। मामला लालकुआं के स्टेशन तिराहे का है। यहां व्यस्त…

kaushal melkani

लालकुआं। एक दुखद घटनाक्रम मेंं डंपर से कुचलकर एक बाईक सवार की मौत की सूचना है। मामला लालकुआं के स्टेशन तिराहे का है। यहां व्यस्त ट्रेफिक के बीच एक डंपर ने बाइक सवार को रौंद डाला। आनन फानन में युवक को हल्द्वानी मेडिकल कॉलेज ले जाया गया। अस्पताल में डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक की पहचान कौशल मेलकानी के रूप में हुई। 35 वर्षीय यह युवक ठेकेदारी का कार्य करता था।

https://uttranews.com/2019/06/19/big-breaking-father-trying-to-commit-misconduct-killed-by-daughter/


घटना सुबह लगभग 10 बजे की है। जब स्टेशन तिराहे पर रूद्रपुर और किच्छा की ओर जाने वाले वाहनों की भारी लगी हुई थी। और इसी भीड़ में कौशल भी अपनी बाईक में बैठा हुआ फंस गया। अचानक हल्द्वानी की ओर से आ रहे डंपर संख्या यूपी 72 बीटी 5279 ने उसे रोंद डाला। डंपर की चपेट में आने से कौशल गंभीर रूप से घायल हो गया। लोग उसे हल्द्वानी मेडिकल कॉलेज ले गये जंहा डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। कौशल की मौत की सूचना से परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। उसका दो वर्ष का एक बेटा भी है।

https://uttranews.com/2019/01/31/bakri-dabkar-bhag-rha-vahan-khai-me-girne-se-bal-bal-bacha/