अल्मोड़ा में नए ​स्थानों पर बनाए जाएंगे डंपिग जोन,एसडीएम ने अधीनस्थों को दिए जगह चिह्नित करने के निर्देश

अल्मोड़ा। अल्मोड़ा नगर में निर्माण अवशेषों के रूप में मिट्टी और अन्य निष्प्रोज्य सामाग्री फैंकने के लिए डंपिग जोन लगातार भरते जा रहे हैं। प्रशासन…

अल्मोड़ा। अल्मोड़ा नगर में निर्माण अवशेषों के रूप में मिट्टी और अन्य निष्प्रोज्य सामाग्री फैंकने के लिए डंपिग जोन लगातार भरते जा रहे हैं। प्रशासन ने कुछ स्थानों पर ऐसे स्थान तय किये हैं लेकिन उनकी संख्या कम होने के चलते लोग आए दिन सड़कों के किनारे मलबा फैंक रहे हैं जिससे सड़के मिट्टी के ढेर से पटने लगी हैं। इसे देखते हुए प्रशासन ने नगर और आसपास के क्षेत्रों में नए डंपिग जोन तय करने का निर्णय लिया है। एसडीएम सीमा विश्वकर्मा ने बताया कि इसके लिए राजस्व उपनिरीक्षण को डंपिग जोन के लिए भूमि चयन कर देने के निर्देश दिये ​है। यदि सब कुछ ठीक रहा तो जल्द ही कुछ नए स्थानों को डंपिग जोन के रूप में चिह्नित किया जाएगा जिससे लोगों को फायदा मिलेगा वहीं सड़कों और सार्वजनिक स्थानों पर मिट्टी फैंकने की घटनाओं पर भी रोक लगेगी।