Almora breaking: कार पर अचानक पलटा डंपर, कई वाहनों को हुआ नुकसान, जाने पूरा मामला

Almora breaking:जिले में एक सड़क हादसा हो गया। यहां दुगालखोला में एक डंपर वाहन अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़ी कार पर पलट गया। जिससे कार…

Almora breaking:जिले में एक सड़क हादसा हो गया। यहां दुगालखोला में एक डंपर वाहन अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़ी कार पर पलट गया। जिससे कार क्षतिग्रस्त हो गई। कहा जा रहा है कि डंपर की चपेट में आने से कई अन्य वाहन भी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए हैं।

बताया जा रहा है कि यह हादसा बीती रात करीब 1:00 हुआ करबला से आगे सीएमओ बिल्डिंग के पास एक डंपर वहां अचानक से अपना नियंत्रण खो बैठा और सड़क के किनारे खड़ी अल्टो कार पर पलट गया। यह हादसा कैसे हुआ इसके अभी जानकारी नहीं मिल पाई है। सूचना के बाद धारानौला चौकी पुलिस घटनास्थल पहुंची। चौकी प्रभारी दिनेश परिहार का कहना है कि डंपर लोडेड नहीं था। बताया जा रहा है कि हाथ से के दौरान डंपर की चपेट में आने से अन्य वाहन भी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो रहे हैं पुलिस इस मामले की जांच में लगी हुई है।

इधर लोगों ने बताया कि करबला से दुगालखोला क्षेत्र में कई चौपहिया व दोपहिया वाहन सड़क के किनारे खड़े रहते है। जिस जगह हादसा हुआ है वहां भी कई वाहन सड़क किनारे पार्क है।