दु:खद खबर : देवभूमि के दो लाल हुए शहीद

देहरादून । देवभूमि के लिये रविवार का दिन एक बुरी खबर लेकर आया ज​ब चमोली के सुरजीत सिंह राणा और अल्मोड़ा के सुराज सिंह जम्मू…

देहरादून । देवभूमि के लिये रविवार का दिन एक बुरी खबर लेकर आया ज​ब चमोली के सुरजीत सिंह राणा और अल्मोड़ा के सुराज सिंह जम्मू कश्मीर में अभ्यास के दौरान शहीद हो गये।

जानकारी के मुताबिक जम्मू-कश्मीर के राजौरी में सेना के अभ्यास के दौरान आरएल विस्फोटक का एक गोला दागा गया था । काफी देर के बाद भी विस्फोटक नहीं फटा तो जवानों ने आरएल विस्फोटक को सुरक्षित निकालने की कोशिश की। लेकिन जैसे ही यह जवानों का दल विस्फोटक के पास पहुंचा ही था कि अचानक आरएल विस्फोटक फट गया और इसकी चपेट में आने से दो जवान शहीद हो गये।

मृतक जवानों के नाम चमोली निवासी सुरजीत सिंह राणा और अल्मोड़ा के सुराज सिंह बताये जा रहे है। जानकारी के मुताबिक जम्मू कश्मीर के राजौरी में माइन ब्लास्ट की चपेट में आने से 10वी गढ़वाल रायफल के सुरजीत सिंह राणा और 8 कुमाऊं रेडीमेंट के जवान लांस नायक सूरज की मौत हो गयी। शहीद सुरजीत चमोली के स्यूंण गांव के रहने वाले थे । वह 10 गढ़वाल रायफल में तैनात थे।