नैनीताल सहयोगी, हिमानी बोहरा
नैनीताल तहसील में प्रशासनिक अधिकारी के पद पर कार्यरत के एक महिला की मौत (Death) हो गई। महिला की मौत से तहसील कर्मियों में शोक की लहर है। इस दुखद घटना से मृतका के परिवार में कोहराम मचा हुआ है।
नगर पालिका क्षेत्र से पकड़े गए बंदरों व आवारा पशुओं (Monkey and stray animals) को मुनस्यारी क्षेत्र में छोड़े जाने का आरोप
प्राप्त जानकारी के मुताबिक भवाली निवासी अंजलि चौधरी पत्नी 52 स्व. विजय चौधरी की बीते सोमवार को तहसील में कार्य करने के दौरान अचानक तबीयत बिगड़ पड़ी।
आनन—फानन में उन्हें नजदीकी अस्पताल में ले जाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे हल्द्वानी रेफर कर दिया।
बुधवार यानि आज सुबह महिला की मौत हो गई। चिकित्सकों के मुताबिक महिला की मौत (Death) ब्रेन स्ट्रोक से हुई है।
अपडेट-चमोली ग्लेशियर (chamoli-glacier-broken) टूटा- सैलाब सा अहसास 50 लापता
महिला के पति की पूर्व में ही मौत (Death) हो चुकी है। मृतका की एक बेटी है जो वर्तमान में आस्ट्रेलिया में रहती है।
महिला की मौत से इधर तहसील कर्मियों में शोक की लहर है। परिजनों का रो—रो कर बुरा हाल है।