9 साल लग गये जाँच में , अब दर्ज हुई ऍफ़ आई आर

अल्मोड़ा  के दुग्ध संघ में 9 वर्ष पूर्व सामने आये कोयला घोटाले की जाँच अंततः पूरी हो ही गयी  lइस सम्बन्ध में तत्कालीन स्टोर प्रभारी…

अल्मोड़ा  के दुग्ध संघ में 9 वर्ष पूर्व सामने आये कोयला घोटाले की जाँच अंततः पूरी हो ही गयी  lइस सम्बन्ध में तत्कालीन स्टोर प्रभारी के खिलाफ कोतवाली में  रिपोर्ट दर्ज करा दी गयी है l 2009 से चल रही जाँच के बाद  कोयला खरीद की घटतोली कर सहकारी संस्था को चूना लगाने की बात पुष्ट हुई है l दुग्ध संघ के प्रधान प्रबंधक एलएम जोशी ने  तत्कालीन स्टोर प्रभारी  नरेश कुमार के खिलाफ मुकदमा दर्ज करा दिया है. यह कर्मचारी दुग्धशाला में तैनात बताये जा रहे है  l यह मामला वर्ष  2009 में काफी सुर्खियों में रहा था, दुग्ध संघ के लिए मंगाए गए छह ट्रक कोयले का वजन  किये जाने पर  कम कोयला निकला था l तब उस समय अल्मोड़ा में तैनात  एसडीएम पंकज उपाध्याय ने इस सम्बन्ध में जाँच की जाने के आदेश दिए थे l अब 9 वर्ष बाद आई रिपोर्ट में15 मीट्रिक तन कोयले की चोरी की बात सामने आई है l  पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है कोतवाल चंद्र मोहन इस मामले की तफ्शीश में जुटे हैं l