अल्मोड़ा डेरी ने उपभोक्ताओं के लिए लांच किया मटका दही, 5 किग्रा पैक में मिलेगा मटका दही
अल्मोड़ा- दुग्ध संघ अल्मोड़ा ने बाजार की प्रतिस्पर्धा और उपभोक्ताओं की जरूरत को देखते हुए 5 किग्रा पैक में दही लांच किया है| इस दही को मटका दही नाम दिया गया है| शादी विवाह और अन्य अवसरों पर उपभोक्ता इसका उपयोग कर सकते हैं| इस पैक की कीमत भी किफायती रखी गई है| पांच किलो के पैक को उपभोक्ता 300 रुपये में खरीद सकते हैं| दुग्ध संघ ने इस दही के शुद्ध व गुणवत्तापूर्ण होने का दावा भी किया है|
दुग्ध संघ के प्रधान प्रबंधक डा. एलएम जोशी ने बताया कि इस दही को दुग्ध विक्रय एजेंट, संस्था के मिल्क बार या फिर मिल्क एटीएम वाहन से खरीदा जा सकता है|