यूसीडीएफ का उपाध्यक्ष बनने के बाद पहली बार दुग्ध संघ पहुंचे दीप डांगी, कहा दुग्ध उत्पादकों के लिए क्रय मूल्य बढ़ाना पहली प्राथमिकता

अल्मोड़ा-: यूसीडीएफ का उपाध्यक्ष बनने के बाद पहली बार दुग्ध संघ अल्मोड़ा पहुंचे दीप डांगी का प्रतिनिधियों व प्रबंधन की ओर से भव्य स्वागत किया…

IMG 20181218 160817
IMG 20181218 160914
photo -uttranews

अल्मोड़ा-: यूसीडीएफ का उपाध्यक्ष बनने के बाद पहली बार दुग्ध संघ अल्मोड़ा पहुंचे दीप डांगी का प्रतिनिधियों व प्रबंधन की ओर से भव्य स्वागत किया गया |
इस मौके पर उन्होंने दुग्ध संघ व महिला डेरी के कर्मचारियों की समस्याएं सुनी, और जरूरी मामलों को जल्द बोर्ड की बैठक में रखने के निर्देश दिये |

IMG 20181218 160817
photo -uttranews

उन्होंने कहा कि दुग्ध उत्पादकों का क्रय मूल्य बढ़ाना पहली प्राथमिकता होगी | कहा कि दुग्ध संघ का व्यवसाय बढ़ाने के प्रयास किए जाएंगे | मार्केटिंग को और मजबूत किया जाएगा |

IMG 20181218 WA0016
photo -uttranews

इस मौके पर दुग्ध संघ अल्मोड़ा के अध्यक्ष महेन्द्र सिंह बिष्ट, प्रधान प्रबंधक डा. एलएम जोशी व प्रबंधन के सदस्यों ने फूल मालाओं व अंगवस्त्र से उनका स्वागत किया | प्रभारी एमआईएस अरुण नगरकोटी ने अभिनंदन पत्र पढ़ा व कर्मचारियों की समस्याएं भी उठाई |

IMG 20181218 160834
photo -uttranews

इस मौके पर प्रभारी वित्त डीके कांडपाल, पूरन कार्की, नवीन पंत, लोकेश अग्निहोत्री, विरेन्द्र बिष्ट, बलवंत रावत, अशोक कुमार, देवकी भोज, देवेन्द्र वर्मा, दीप जोशी, हाजी नूर खान, दीपक मेहता, कार्तिक साह, डा. दीपक पंत, रमेश बिष्ट आदि मौजूद थे |