दुग्ध संघ संचालक मंडल के चुनाव में निरस्त हुआ एक नामांकन

नामांकन को लेकर कांग्रेसियों ने भी जताया था विरोध अल्मोड़ा:- दुग्ध संघ के निदेशक मंडल के चुनावों में आखिरकार एक प्रत्याशी का नामांकन रद्द हो गया…

IMG 20181020 153430

नामांकन को लेकर कांग्रेसियों ने भी जताया था विरोध

IMG 20181020 153430

अल्मोड़ा:- दुग्ध संघ के निदेशक मंडल के चुनावों में आखिरकार एक प्रत्याशी का नामांकन रद्द हो गया है। सिरमोली समिति के प्रत्याशी अनूप सिंह का नामांकन जांच के बाद निरस्त कर दिया| नामांकन रद्द होने के बाद अब 11प्रत्याशी मैदान में रह गए हैं| सुबह 12 लोगों ने अपना नामांकन कराया था| अनूप सिंह के नामांकन को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने खुल कर विरोध दर्ज करा़या और धरना दिया| देर शाम स्क्रूटनी के बाद अनूप सिंह का नामांकन रद्द हो गया| चुनाव अधिकारी के एस खाती ने बताया है कि नामांकन की औपचारिकताएं पूरी नहीं होने के कारण अनूप सिंह का नामांकन रद्द कर दिया गया है|