अल्मोड़ा:18अप्रैल— कोरोना से लड़ाई के दौरान दुग्ध संघ अल्मोड़ा(dugdh sangh almora) ने भी अपना आर्थिक सहयोग दिया है। संस्था ने मुख्यमंत्री राहत कोष में दो लाख 65 हजार रुपये की मदद की।
यूसीडीएफ के उपाध्यक्ष दीप सिंह डांगी और दुग्ध संघ अध्यक्ष महेन्द्र सिंह बिष्ट ने सहयोग राशि का चेक डीएम नितिन सिंह भदौरिया को सौंपा।
यूसीडीएफ के उपाध्यक्ष दीप सिंह डांगी ने बताया कि कोरोना महामारी से लड़ने के लिए सभी का योगदान जरूरी है इसलिए संस्था ने भी अपनी ओर से अंशदान किया है।
जिसमें कर्मचारियों ने अपने दो दिन का वेतन दिया है साथ ही दुग्ध समितियों और समितियों के ट्रांसपोर्टरों ने भी सहयोग किया है।