अल्मोड़ा-दुग्ध संघ(dugdh sangh) ने बताया आंचल जनता दूध को पौष्टिक व स्वास्थ्यवर्द्धक

Dugdh sangh

milk atm

Dugdh sangh said that Aanchal Janata milk nutritious and healthy

अल्मोड़ा, 23 जनवरी 2021-अल्मोड़ा दुग्ध संघ(Dugdh sangh) ने आंचल के जनता दूध को सर्वोत्तक और पौष्टिक बताया है।


संघ के अध्यक्ष महेन्द्र सिंह बिष्ट ने कहा कि आंचल जनता दूध में वह सभी गुण हैं जो शरीर की जरूरतों को पूरी कर सके साथ ही इसका सबसे बड़ा गुण यह है कि यह फैट फ्री है जो मोटापे या अन्य बीमारियों के प्रति आगाह रहने वालों के लिए भी वरदान है।

Almora- बच्चों ने पत्र के माध्यम से की संस्कृति को बचाए जाने की अपील


बकौल दुग्ध संघ(Dugdh sangh) अध्यक्ष जनता मिल्क में फैट की मात्रा 0.5 प्रतिशत होती है।जिससे यह मोटापे और हृदय रोग के खतरे को कम करने में सहायक है।

उन्होंने कहा कि यह दूध सुपाच्य होता है और इसमें काफी कम मात्रा में कैलोरी होती है।और परीक्षणों के अनुसार इसमें विटामिन डी भी अधिक होता है। जो हड्डियों के लिए भी फायदेमंद है।


उन्होंने कहा कि आंचल जनता दूध के फायदों को देखते हुए इस दूध को पर्याप्त मात्रा में जनता को पहुंचाने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि लोग इस दूध का उपयोग निश्चिंत होकर कर सकते हैं।

आप अपने दोस्तों और परिचितो को उत्तरा न्यूज के व्हाट्सएप ग्रुप से जोड़ने के लिये उन्हे इस लिंक से ज्वाइन करने के लिये मैसेज भेज सकते है।  https://chat.whatsapp.com/BAcCiW6fM1UHr5YHiKlml1
हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ने के लिये यहां क्लिक करें https://t.me/s/uttranews1
कृपया हमें टविटर पर फॉलो करें
 https://twitter.com/uttra_news
कृपया हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें  
https://www.youtube.com/channel/UCq1fYiAdV-MIt14t_l1gBIw/