दुगालखोला वार्ड: चंचल दुर्गापाल 1 वोट से विजयी

अल्मोड़ा: नगर निगम के दुगालखोला वार्ड में हुई दोबारा मतगणना में निर्दलीय उम्मीदवार चंचल दुर्गापाल ने मात्र 1 वोट से जीत दर्ज की है। पहले…

अल्मोड़ा: नगर निगम के दुगालखोला वार्ड में हुई दोबारा मतगणना में निर्दलीय उम्मीदवार चंचल दुर्गापाल ने मात्र 1 वोट से जीत दर्ज की है। पहले की मतगणना में भी चंचल दुर्गापाल ने 1 वोट से बढ़त बनाई थी, लेकिन उनकी प्रतिद्वंद्वी आशा रावत ने गिनती में अनियमितताओं का आरोप लगाते हुए पुनः मतगणना की मांग की थी।

प्रशासन ने इस मांग को स्वीकार किया और मतगणना को फिर से आयोजित किया गया। दोबारा हुई गिनती में चंचल दुर्गापाल को 235 वोट और उनकी निकटतम प्रतिद्वंदी आशा रावत को 234 वोट मिले। इसके साथ ही चंचल दुर्गापाल ने दुगालखोला वार्ड में अपनी जीत सुनिश्चित की।

इस परिणाम के बाद समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ गई, जबकि वार्ड में यह जीत चर्चा का विषय बनी हुई है।