डेस्क— हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले के बंजार के भेउट में निजी बस खाई में गिर गई है। अब तक की सूचना के अनुसार हादसे में 15 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 30 घायलों को अब तक घटना स्थल से निकाला गया है।कुल्लू के विधायक सुरेंद्र शौरी ने बताया कि 15 से 20 लोगों की मौत की आशंका है. काफी संख्या में लोग बस से छिटक कर ढांक में फंस गए हैं, वह मौके के लिए रवाना हो गए हैं।शुरुआती जानकारी में पता चला है कि बस में 60 लोग सवार थे।बस की छत पर भी लोग बैठे हुए थे।
मिली जानकारी के अनुसार महावीर प्राइवेट बस सर्विस खाई में गिरी है। बंजार के एसडीएम घटना स्थल पर पहुंचे हैं और स्थानीय लोग राहत और बचाव कार्य मे जुटे हैं। फिलहाल, घायलों की संख्या बढ़ने का अनुमान है। एसडीएम बंजार घटना स्थल पर पहुंचे हैं और स्थानीय लोग राहत और बचाव कार्य मे जुटे हैं. फिलहाल, घायलों की संख्या के बारे में पता नहीं चल पाया है।