उत्तराखंड परिवहन निगम के स्टाफ और उत्तर प्रदेश पुलिस की तत्परता से देहरादून से प्रयागराज जा रही चार युवतियों की जान बच गई। यह घटना उस समय हुई जब युवतियां महाकुंभ में स्नान करने के लिए बेला कछार बस अड्डे से वोल्वो बस पकड़ने के लिए आई थीं, लेकिन रैपिडो बाइक चालक उन्हें एक संदिग्ध स्थान पर ले गए थे।
बस का परिचालक हेमराज और चालक कपिल यादव ने युवतियों से संपर्क करने के बाद उनकी स्थिति का पता किया और जब उन्हें असुरक्षित महसूस हुआ, तो तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने सर्विलांस के जरिए युवतियों का पता लगाया और उन्हें सुरक्षित बरामद कर लिया। दोनों बाइक सवार युवकों को भी हिरासत में लिया गया।
परिवहन निगम की वोल्वो बस शनिवार शाम को देहरादून से प्रयागराज के लिए रवाना हुई थी, और रविवार सुबह 10 बजे बेला कछार बस अड्डे पहुंची। यहां से बस की वापसी शाम 5 बजे निर्धारित थी, लेकिन चार युवतियां समय पर नहीं पहुंची। परिचालक ने जब संपर्क किया, तो युवतियों ने बताया कि वे संदिग्ध स्थान पर हैं और उन्हें असुरक्षित महसूस हो रहा है।
परिचालक और चालक ने सूझबूझ दिखाते हुए पुलिस को तुरंत सूचित किया। पुलिस ने एक घंटे के भीतर युवतियों को सकुशल बचाया और बस तक पहुंचाया। इस प्रयास के चलते चार युवतियों की जान बचाई गई। परिवहन निगम के स्टेशन अधीक्षक अजित कुमार ने इस मुस्तैदी को सराहा और कर्मचारियों को सम्मानित करने का ऐलान किया।