अल्मोड़ा में बारिश के कारण लोगों के घरों में घुसा पानी,सभासद अमित साह मोनू ने नगरपालिका पर लगाए आरोप

अल्मोड़ा में शाम के समय हुई भारी बारिश के कारण नाले उफान पर रहे और लोगों के घरों में बारिश का पानी घुस गया। भारी…

Due to rain in Almora, water entered people's houses, Assembly Speaker Amit Shah Monu accused the municipality

अल्मोड़ा में शाम के समय हुई भारी बारिश के कारण नाले उफान पर रहे और लोगों के घरों में बारिश का पानी घुस गया। भारी बारिश के कारण नाले अपने रौद्र रूप में दिखाई दिए।
यहां डाएट गेट के पास नाला उफान में रहा और नाले का पानी रमेश चंद्र जोशी के खेत में घुस गया। वही रानीधारा से आया मलबा लक्ष्मेश्वर में त्रिभुवन पंत,पुनीत पंत,प्रमोद शाह,विजय शाह के मकान के अंदर घुस गया।


यहा प्रेस को जारी बयान में भाजपा नगर अध्यक्ष और लक्ष्मेश्वर वार्ड के सभासद अमित साह मोनू ने कहा कि नगरपालिका पर आरोप लगाते हुए कहा कि पालिका की नाकामी का खामियाजा नगर की जनता भुगत रही है। आरोप लगाते हुए कहा कि एक घन्टें की बारिश में रानीधारा में लोगों के घरों में फिर मलबा घुस गया और यह मलबा लक्ष्मेश्वर तक लोगों के मकान में घुस गया।


पालिका सभासद अमित साह मोनू ने कहा कि पहले भी उन्होंने पालिका बोर्ड बैठक का बहिष्कार किया था और पालिका ने ऐसे हालात आगे नही होने देने की बात कही थी और कल ही आयोजित बोर्ड की बैठक में भी उन्होंने रानीधारा के मलबे का सवाल उठाया था।उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि यह मामला केवल बोर्ड बैठक तक सीमित होकर ही रह गया। सभासद मोनू ने कहा कि नगर पालिका और प्रशासन आश्वासन देने के अलावा कोई भी कार्य नहीं करता है। कहा​ कि आज जिस तरह से मलबा लोगों के घरों में घुसा है उससे बड़ा नुकसान हो सकता था।

सभासद साह ने कहा कि रानीधारा में ग्रेस स्कूल के पास दीवार विगत 8 माह से टूटी है लेकिन वह नही बनाई गई ओर इस वजह से सीवर लाइन का कार्य नही हो पा रहा है। कहा कि बारिश के समय के लिए नगर पालिका के पास भी एक आपदा की टीम की तर्ज पर एक टीम होनी चाहिए। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि शाम को जब नगरपालिका में लोगों के घरों में मलबा घुसने की सूचना के लिए फोन किया तो पालिका प्रशास ने कल सुबह आने की बात कही।सभासद मोनू साह ने कहा कि नगरपालिका की नाकामी के कारण अल्मोड़ा को जोशीमठ बनने में देर नहीं लगेगी। उन्होंने सुबह कहा कि अगर सुबह तक जान माल की क्षति होती है तो इसकी जिम्मेदारी पालिका और प्रशासन की होगी।