उत्तराखंड में मानसून की वजह से सरकारी कर्मचारियों के ट्रांसफर की डेट बढ़ाई गई,जानिए और क्या आए नए आदेश

सीएम धामी ने मानसून सीजन में सरकारी कर्मचारियों को बड़ी सौगात दी है।तबादला कानून के तहत सरकारी कर्मचारियों की तबादलों की अंतिम तिथि अब 31…

Due to monsoon in Uttarakhand, the date of transfer of government employees has been extended, know what other new orders have come

सीएम धामी ने मानसून सीजन में सरकारी कर्मचारियों को बड़ी सौगात दी है।तबादला कानून के तहत सरकारी कर्मचारियों की तबादलों की अंतिम तिथि अब 31 जुलाई तक बढ़ा दी गई है। इस संबंध में सोमवार को अपर सचिव कार्मिक ललित मोहन रयाल की ओर से आदेश जारी किए गए।


उत्तराखंड में ट्रांसफर एक्ट के तहत विभिन्न विभागों में कर्मचारियों के ट्रांसफर के अंतिम तिथि 10 जून तय की गई थी। इस साल लोकसभा चुनाव के चलते तमाम विभागों में ट्रांसफर नहीं हो पाए। इसे देखते हुए प्रदेश सरकार ने इसकी अवधि 10 जुलाई तक बढ़ा दी थी लेकिन अब इसे लेकर एक बार फिर से नया अपडेट आया है। बताया जा रहा है कि अब यह डेट 31 जुलाई तक बढ़ा दी गई है।


अपर सचिव कार्मिक की ओर से इस संबंध में सोमवार को जारी आदेश में सभी विभागों को अब 31 जुलाई से पहले कर्मचारियों के तबादला आदेश जारी करने के निर्देश दिए गए हैं।
ट्रांसफर ऐक्ट के तहत कर्मचारियों के तबादलों की प्रक्रिया हर साल जनवरी से शुरू हो जाती है। सुगम, दुर्गम पात्रता सूची के साथ कर्मचारियों से विकल्प मांगे जाते हैं और उसके बाद 10 जून से पहले तबादला आदेश किए जाते हैं।