महाकुंभ में बढ़ती भीड़ से प्रयागराज में जाम, प्रशासन ने लागू किए कड़े नियम

प्रयागराज में महाकुंभ मेले के चलते शहर में प्रवेश करने वाली सभी सीमाओं पर रविवार को भीषण जाम लग गया। दूसरे जिलों से आने वाले…

Due to increasing crowd in Maha Kumbh, Prayagraj is jammed, administration has implemented strict rules

प्रयागराज में महाकुंभ मेले के चलते शहर में प्रवेश करने वाली सभी सीमाओं पर रविवार को भीषण जाम लग गया। दूसरे जिलों से आने वाले वाहनों को सीमा पर ही रोक दिए जाने के कारण नवाबगंज, हथिगहां, नैनी और अंदावा सहित कई क्षेत्रों में लंबा जाम देखने को मिला। इसके कारण श्रद्धालुओं और स्थानीय लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।

कड़ी धूप में घंटों तक रेंगते वाहनों के कारण उनमें सवार लोगों की हालत बिगड़ने लगी। शहर के भीतर जाम की स्थिति थोड़ी बेहतर रही, लेकिन बाहरी मार्गों पर यातायात पूरी तरह ठप हो गया। हालांकि, महाकुंभ मेले को नो व्हीकल ज़ोन घोषित किया गया है, लेकिन रविवार को स्थिति यह रही कि जवाहर जीटी चौराहे से मेले की ओर बड़ी संख्या में वाहन प्रवेश कर गए और इस पर कोई रोक-टोक नहीं थी। त्रिवेणी मार्ग, काली रोड और नवल राय रोड पर दोपहिया वाहन धड़ल्ले से चलते रहे। हालात ऐसे हैं कि लोगों को 20 से 30 किलोमीटर तक पैदल चलकर संगम स्नान के लिए पहुंचना पड़ रहा है।

नवाबगंज नो इंट्री पॉइंट पर भारी जाम के कारण मलाक हरहर से फाफामऊ के बीच यातायात पूरी तरह अवरुद्ध हो गया। स्थिति को देखते हुए पुलिस ने नवाबगंज से सोरांव की ओर गाड़ियों को मोड़ दिया। ध्वनि विस्तारक यंत्रों के माध्यम से बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं को सोरांव टोल से प्रवेश करने के निर्देश दिए गए।

कौशांबी जिले में भी शनिवार से ही कोखराज हाईवे और रोही बाईपास पर वाहनों की लंबी कतारें देखने को मिल रही हैं। रविवार को भी यहां लगभग पांच किलोमीटर लंबा जाम लगा रहा। यातायात को नियंत्रित करने के लिए पुलिस और पीएसी के जवानों को तैनात किया गया है।

महाकुंभ में वीकेंड पर बढ़ती भीड़ को देखते हुए प्रशासन ने शनिवार और रविवार को संपूर्ण मेला क्षेत्र में नो व्हीकल ज़ोन व्यवस्था लागू कर दी है। इस दौरान प्रशासकीय और चिकित्सीय सेवाओं से जुड़े वाहनों को छोड़कर अन्य किसी भी वाहन को मेले में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। यह प्रतिबंध पासधारक वाहनों पर भी लागू रहेगा। मेले की ओर आने वाले सभी वाहनों को निकटतम पार्किंग स्थल पर ही रोका जाएगा।

डीआईजी मेला वैभव कृष्ण ने जानकारी दी कि यह व्यवस्था रविवार तक लागू रहेगी, जिससे श्रद्धालुओं की बढ़ती संख्या को नियंत्रित किया जा सके और यातायात सुचारु रूप से संचालित हो।