देहरादून में भारी बारिश के चलते कल कक्षा 1 से कक्षा 12वीं तक के स्कूल रहेंगे बंद, बारिश के अलर्ट के चलते लिया गया फैसला

देहरादून। IMD Rain Alert: उत्तराखंड में मानसून की वर्षा ने अब जोर पकड़ लिया है। वर्षा का यह सिलसिला लगातार बना हुआ है। प्रदेश में…

Due to heavy rain in Dehradun, schools from class 1 to class 12 will remain closed tomorrow, decision was taken due to rain alert

देहरादून। IMD Rain Alert: उत्तराखंड में मानसून की वर्षा ने अब जोर पकड़ लिया है। वर्षा का यह सिलसिला लगातार बना हुआ है। प्रदेश में ज्यादातर क्षेत्रों में भारी बारिश हो रही है जिसकी वजह से हर जगह अलर्ट जारी कर दिया गया है। देहरादून में वर्षा का दौर अभी भी जारी है।

इसी बीच मौसम विभाग ने कल जिले में भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है। आईएमडी ने अलर्ट के बाद देहरादून के सभी स्कूलो में कक्षा 1 से 12वीं तक के कक्षा के छात्र-छात्राओं की अवकाश की घोषणा कर दी है।

भारी बारिश के मद्देनजर लिया गया अवकाश का फैसला

वर्तमान समय में जनपद में समस्त क्षेत्र में माध्यम से भारी बारिश हो रही है, जिसके चलते संवेदनशील स्थानों पर भूस्खलन की संभावना बढ़ गई है और किसी भी तरह की अप्रिय घटना घटित हो सकती है। इसलिए आपदा की दृष्टिकोण के तहत देहरादून में एक से 12वीं कक्षा तक संचालित सभी शैक्षणिक संस्थानों और आंगनवाड़ी केंद्रों में मंगलवार यानी 23 जुलाई को अवकाश घोषित किया गया है।