विभाग में 17 अधिकारियों की तैनाती की गई है| अंकुश मिश्रा को साइबर थाना एसटीएफ भेजा गया है| शांतनू परासर और अनुषा बड़ौला नैनीताल व संगीता को बागेश्वर की जिम्मेदारी दी गई है| 7 महिला अधिकारियो को भी नई तैनाती मिली है|
इसके अलावा 6 पुलिस उपाधीक्षकों का स्थानांतरण भी किया गया है|
यहां देखें नवीन तैनाती वाले अधिकारियों की लिस्ट
यहां देखें स्थानांरित अधिकारियों की लिस्ट