पिथौरागढ़। शराब के नशे में वन-वे में गाड़ी दौड़ाकर लोगों की जान खतरे में डालने वाले अल्टो वाहन चालक को यातायात पुलिस ने गिरफ्तार कर गाड़ी सीज कर दी।
मंगलवार को जिला मुख्यालय में सिल्थाम तिराहा चौकी पर तैनात यातायात कर्मी ने वन-वे की तरफ गलत दिशा में जा रहे अल्टो कार संख्या यूके 05 टीए 2808 को रोका, लेकिन चालक वाहन को जबरदस्ती वन वे की तरफ तेजी से भगा ले गया।
यातायात कर्मी ने इसकी सूचना प्रभारी यातायात निरीक्षक प्रताप सिंह नेगी को दी। इस पर नेगी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और अल्टो कार को रोककर चालक का नाम, पता पूछा। यातायात पुलिस को चालक किशन मेहता पुत्र खुशाल सिंह मेहता, निवासी लिंक रोड, पिथौरागढ शराब के नशे में प्रतीत हुआ। मेडिकल परीक्षण कराने पर चालक के शराब पीने की पुष्टि हुई। पुलिस ने चालक को गिरफ्तार कर वाहन को सीज कर दिया।