शराब के नशे में पति ने पत्नी की हत्या, पुलिस कर रही आरोपी की तलाश

रुड़की के बुग्गावाला थाना क्षेत्र के बंदरजुड़ गांव में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां शराब के नशे में धुत एक व्यक्ति…

Drunk husband kills wife, police is searching for the accused

रुड़की के बुग्गावाला थाना क्षेत्र के बंदरजुड़ गांव में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां शराब के नशे में धुत एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी के साथ मारपीट की और सिर फर्श पर पटककर उसकी हत्या कर दी। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी पति मौके से फरार हो गया। सूचना मिलने पर पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

घटना शनिवार देर रात की बताई जा रही है। मृतका की पहचान इसराना के रूप में हुई है, जिसकी शादी तीन साल पहले बंदरजुड़ गांव निवासी इरशाद से हुई थी। बताया जा रहा है कि शादी के बाद से ही दोनों के बीच अक्सर विवाद होते रहते थे। मृतका के मायके वालों का आरोप है कि उसका पति शादी के बाद से ही दहेज के लिए उसे परेशान कर रहा था।

शनिवार की शाम इरशाद शराब के नशे में घर पहुंचा, जिसके बाद पति-पत्नी के बीच कहासुनी शुरू हो गई। देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि इरशाद ने इसराना के साथ मारपीट शुरू कर दी और गुस्से में आकर उसका सिर फर्श पर पटक दिया। सिर में गंभीर चोट लगने के कारण महिला की मौके पर ही मौत हो गई। हत्या के बाद आरोपी पति फरार हो गया।

पड़ोसियों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी, जिसके बाद बुग्गावाला थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। थाना प्रभारी भगवान मेहर ने बताया कि मृतका के परिजनों की तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है और आरोपी की तलाश की जा रही है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Leave a Reply